9134 किसान डीजल अनुदान से हैं वंचित फरजी रसीद का मामला
शिवहर : जिले में खरीफ फसल को लेकर डीजल अनुदान वितरण का कार्य जहां अतिंम चरण में है. वही रबी फसल के लिए आवेदान लेने की प्रक्रिया जारी है. वही जदयू के वरीय नेता बीस सूत्री उपाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल का कहना है कि किसानों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि खरीफ फसल का […]
शिवहर : जिले में खरीफ फसल को लेकर डीजल अनुदान वितरण का कार्य जहां अतिंम चरण में है. वही रबी फसल के लिए आवेदान लेने की प्रक्रिया जारी है. वही जदयू के वरीय नेता बीस सूत्री उपाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल का कहना है कि किसानों ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि खरीफ फसल का ही डीजल अनुदान नहीं मिला है.
विभागीय पेंच में कई किसान डीजल अनुदान से आज भी वंचित हैं. कहा कि सरकार का निर्देश है कि समय पर किसानों को डीजल अनुदान मिले. लेकिन गतिशीलता में अक्सर कमी देखी जाती है. इधर कृषि विभाग के कृषि निरीक्षक जयनारयण झा व बीडीओ की मानें तो किसानों के खाते में आर टीजीएस करने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर बैंक को भेज दिया गया है. भुगतान अंतिम चरण में है. शिवहर बीडीओ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि जिनका आइएफएससी कोड किसी कारण से गलत अंकित हो गया था.
उनका ही भुगतान लंबित रह गया. हालांकि इस दिशा में सुधार कर वितरण का रास्ता साफ कर दिया गया है. साथ ही पेट्रोल पंप से रसीद सत्यापन में जिनका रसीद फरजी होने के कारण खारिज हो गया. उनको डीजल अनुदान नहीं मिल सका है. वैसे ही किसान वितरण नहीं होने की बात कह रहे हैं.