21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ को दी गयी समारोहपूर्वक विदाई

शिवहरः स्थानीय अतिथि गृह में आइसीडीएस के डीपीओ मनोज कुमार रजक के सम्मान में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम ने श्री रजक को बुके व सूटकेस देकर सम्मानित किया. डीएम ने कहा कि श्री रजक एक अनुभवी पदाधिकारी हैं, जिनके स्थानांतरण की कमी खलेगी. अपने 11 माह के कार्यकाल […]

शिवहरः स्थानीय अतिथि गृह में आइसीडीएस के डीपीओ मनोज कुमार रजक के सम्मान में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम ने श्री रजक को बुके व सूटकेस देकर सम्मानित किया. डीएम ने कहा कि श्री रजक एक अनुभवी पदाधिकारी हैं, जिनके स्थानांतरण की कमी खलेगी. अपने 11 माह के कार्यकाल में जिले के हित में बेहतर काम किये.

डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने भी डीपीओ को एक योग्य पदाधिकारी बताया और कहा कि उन्होंने सरकारी नियमों को नजदीक से जाना व समझा है. मानवता भी इनकी विशेषता रही है. एडीएम रमेश कुमार ने भी श्री रजक के कार्यकाल की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन एसडीसी सुमित कुमार ने किया. कहा कि इन्होंने सकारत्मक सोच के साथ जिले में विकास का गति दिया.

सम्मान से अभिभूत डीपीओ श्री रजक ने कहा कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण व केंद्रों का सुचारु संचालन में उन्हें उपलब्धि मिली. काम करने वालों के लिए शिवहर बेहतर जगह था. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी कमल नयन, एसडीसी ज्योति कुमार, डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा, सीओ रवींद्र कुमार, प्रभारी सीडीपीओ मो शिवतुल्ला, बीडीओ क्यूम अंसारी, विनय कुमार सरस, कन्हैया सिंह, पर्यवेक्षिका गुड़िया कुमारी राय व गौरी कुमारी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें