Loading election data...

सदस्यों ने हकमारी का उठाया मामला

बैरगनिया : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रमुख नीलम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सदस्यों ने जविप्र, गैस एजेंसी, शिक्षा, सड़क व स्वास्थ्य समेत अन्य समस्याओं को उठाया. प्रमुख की शिकायत थी कि डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को दो के बदले तीन रुपये किलो दी जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 2:05 AM

बैरगनिया : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रमुख नीलम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सदस्यों ने जविप्र, गैस एजेंसी, शिक्षा, सड़क व स्वास्थ्य समेत अन्य समस्याओं को उठाया. प्रमुख की शिकायत थी कि डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को दो के बदले तीन रुपये किलो दी जा रही है. इसके लिए मुख्य रूप से एमओ दोषी है.

रसोई गैस की तस्करी

पंसस हरदेव साह का कहना था कि स्थानीय गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं द्वारा समय पर गैस न देकर नेपाल भेज दिया जा रहा है. यहां के लोगों को दो माह के इंतजार के बाद भी गैस नहीं मिल पा रही है. पंसस जितेंद्र कुमार शर्मा ने बिजली विभाग की लापरवाही का मामला उठाया.

कहा कि बिजली का कनेक्शन देने व मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. समय पर बिजली बिल उपलब्ध नहीं कराने के चलते लोगों को ब्याज के साथ बिल भरना पड़ रहा है.

बीइओ के खिलाफ

निंदा प्रस्ताव

पंसस मो. रेयाज खान ने बीइओ अजय कुमार त्रिवेदी के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कड़ी आपत्ति जतायी. साथ ही कहा कि बीइओ जानबूझ कर पंचायत समिति की बैठक में नही आते हैं. फलत: शिक्षा विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में सदस्यों को कोई जानकारी नहीं मिल पाती है. सर्वसम्मति से श्री त्रिवेदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ ही उनके खिलाफ वरीय अधिकारियों को लिखने का निर्णय लिया गया.

मजदूरों की हो रही हकमारी

सदस्यों ने मनरेगा के तहत पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया. कहा गया कि बिचौलियों द्वारा मनरेगा मजदूरों की हकमारी की जा रही है. सवालों को प्रस्ताव में लाया गया और संबंधित विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण नही किये जाने का भी मामला उठा. सीडीपीओ के प्रति नाराजगी जतायी गयी. मौके पर बीडीओ आशुतोष आनंद, सीओ जगदीश पासवान, बीएओ अशोक कुमार सिंह, सीडीपीओ संगीता कुमारी, पंसस रामबाबू प्रसाद, राजद नेता रामाकांत राय व रामस्वार्थ बैठा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version