पुपरी पंचायत की गलियों की सड़क भी है पक्की
नीलगाय मामले में एक आरोपित समेत तीन धराये शिवहर : नगर थाना पुलिस ने नीलगाय को गोली मारने के मामले में एक अभियुक्त अंबा शेखटोली निवासी मो. नइमुद्दीन को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने नगर थाना में बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि परसैनी तैयब गांव के सरेह में 19 दिसंबर […]
नीलगाय मामले में एक आरोपित समेत तीन धराये
शिवहर : नगर थाना पुलिस ने नीलगाय को गोली मारने के मामले में एक अभियुक्त अंबा शेखटोली निवासी मो. नइमुद्दीन को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने नगर थाना में बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि परसैनी तैयब गांव के सरेह में 19 दिसंबर को नीलगाय का शव पाया गया था.
चौकीदार के बयान पर कांड संख्या 282/15 दर्ज की गयी है. मामले का दूसरा आरोपी मो. खुर्शीद उर्फ मुन्ना की तलाश जारी है. इधर पुलिस ने विगत 17 अपैल 2015 को सुगिया कटसरी गांव में सेवानिवृत्त दारोगा देवेश झा के घर डकैती के मामले में हनुमान नगर निवासी बच्चू सहनी को गिरफ्तार कर लिया है.
जबकि पुरनहिया थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी खैरा पहाड़ी निवासी अमीरी राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष गणेश राम , अनि देवानंद तिवारी समेत कई मौजूद थे.
उधर, जिले के तरियानी थाना पुलिस ने वारंटी नरवारा निवासी रामप्रवेश राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने वारंटी बहुआरा गांव निवासी रामदेनी सिंह व अमतेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.