Loading election data...

एक कदम बढ़ायें, हम चार कदम बढ़ायेंगे : डीएम

हरिहरपुर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराने की कवायद तेज पुपरी : खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा चार पंचायतों का चयन किया गया है, जिसमें एक प्रखंड की हरिहरपुर पंचायत भी शामिल हैं. गुरुवार को लोहिया स्वच्छता योजना के तहत मध्य विद्यालय, हरिहरपुर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:08 AM

हरिहरपुर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराने की कवायद तेज

पुपरी : खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा चार पंचायतों का चयन किया गया है, जिसमें एक प्रखंड की हरिहरपुर पंचायत भी शामिल हैं.
गुरुवार को लोहिया स्वच्छता योजना के तहत मध्य विद्यालय, हरिहरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक मो. सैयद अब्बू दोजाना व डीएम राजीव रौशन, डीडीसी ए रहमान व मुखिया संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने गुरुवंदना की. अध्यक्षता मुखिया ने की.
मुखिया के संकल्प को
पूरा करें
मौके पर डीएम श्री रौशन ने लोगों से कहा कि यहां के मुखिया द्वारा 26 जनवरी 2016 तक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करा कर निर्मल पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया है. उनके संकल्प को पूरा करने में सभी सहयोग करें. डीएम ने आशा व्यक्त की कि उनके सपने व मुखिया के संकल्प को पूरा करने में यहां के लोग मदद करेंगे. वे शुरुआत कर रहे हैं, पर जनता को ही अंजाम तक पहुंचाना है. यहां के लोग एक कदम बढ़ेंगे तो जिला प्रशासन चार कदम.
शौचालय से बिजली आपूर्ति
विधायक श्री दोजाना ने लोगों से शौचालय का निर्माण कराने व खुले में शौच को बंद करने की अपील की. शौचालय से बिजली की आपूर्ति की बात कही गई. डीएओ पीके झा ने बताया कि शौचालय से बायो गैस निर्माण कर उसका उपयोग बिजली के रूप में किया जायेगा. यहां गोबर गैस के प्लांट लगाये जायेंगे. शौचालय निर्माण के एक सप्ताह के अंदर 12 हजार प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
घरों में शौचालय निर्माण करायें
डीएम ने कहा कि सभी लोग शौचालय का निर्माण करायें और उसका उपयोग भी करें. गैस पर खाना बनाने, गोबर गैस से खाद तैयार करने व हर घर में नल से स्वच्छ पानी की आपूर्ति आदि की बात कही. बताया कि पंचायत में फिल्टर सोलर आधारित जलापूर्ति योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जायेगा.
मुखिया का डीएम से मांग
मुखिया श्री कुमार ने डीएम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी टंकी का निर्माण, नल से घर में जलापूर्ति, नदी को नाला से जोड़ने, बंद पड़े दो नलकूपों को चालू कराने, तालाब की खुदाई कराने, स्वास्थ्य केंद्र खोलने व मध्य विद्यालय परिसर में हाई स्कूल का निर्माण कराने की मांग की. मौके पर डीडीसी ए रहमान, एसडीओ किशोर कुमार, बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा, सीओ लवकेश कुमार, अवर निरीक्षक शंभु कुमार व अजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version