Loading election data...

शिवहर की गुड़िया परिवार के लिए बनी ”जहर” की पुड़िया

मोतिहारी : मिस कॉल से प्यार हुआ. दोनों एक-दू सरे के करीब आये, उसके बाद एक बेनाम रिश्ता बना. रिश्ता भी ऐसा कि अंजाम की कोई परवाह नहीं रही. न तो कानून का डर, नही बच्चों के परवरिश की चिंता. बस प्यार के साथ आजाद पंछी की तरह मौजमस्ती का जुनून. यह कहानी शिवहर तरियानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:09 AM

मोतिहारी : मिस कॉल से प्यार हुआ. दोनों एक-दू सरे के करीब आये, उसके बाद एक बेनाम रिश्ता बना. रिश्ता भी ऐसा कि अंजाम की कोई परवाह नहीं रही. न तो कानून का डर, नही बच्चों के परवरिश की चिंता.

बस प्यार के साथ आजाद पंछी की तरह मौजमस्ती का जुनून. यह कहानी शिवहर तरियानी के नरवारा गांव की उस गुड़िया की है, जो प्यार को पाने के लिए जहर की पुड़िया बन गयी. उसने प्रेमी के साथ मिल कर पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने जब अगरवा मुहल्ला के शिक्षक गंगा मिश्रा हत्या कांड का भंडाफोड़ करते हुए उसकी पत्नी गुडि़या देवी को बेनकाब किया तो उसके खौफनाक साजिश से लेकर अंजाम तक का परत दर परत खुलासा होते चला गया.

वह पुलिस के सामने जब अपना गुनाह कबूल कर रही थी तो उसके चेहरे पर थोड़ा भी सिकन नहीं था. वह अपनी पे्रम कहानी से लेकर पति की हत्या तक की वारदात से पुलिस को बेहिचक अवगत करा रही थी. उसको चिंता थी तो सिर्फ प्रेमी विजय कुमार को कानून के गिरफ्त से बचाने की,इसके लिए पुलिस के पास गिड़गिड़ा रही थी.

उसका खौफनाक चेहरा लोगों के सामने जब आया तो बरबस कह उठे कि शादीशूदा गुडि़या एक अजनवी के खातिर पति व बच्चों के लिए जहर की पुडि़या बन गयी. उसके बच्चों का अब क्या होगा. उनकी परवरिश कौन करेगा. घटना का खुलासा होने और गुडि़या का खौफनाक चेहरा सामने आने के बाद चौक-चौराहे पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

शिवहर नरवारा की रहने वाली गुडि़या की शादी दरभंगा के सकरी अमेठी गांव के गंगा मिश्रा से वर्ष 2002 में हुई थी. उसके दो बच्चे शुभम कुमार (10) व छोटु कुमार (7) है. फिलहाल दोनों बच्चे को लेकर परिवार वाले गांव चले गये है.
लाखों का आभूषण लेकर फरार
शिक्षक की हत्या के बाद गुडि़या का प्रेमी विजय उसका लाखों रुपये का जेवर लेकर फरार है. गुडि़या ने अपना सारा जेवर उसको सौंप दिया था. पुलिस के अनुसार, विजय ने गुडि़या से यह कहकर जेवर मांगा था कि उसे बेच कर हथियार खरीदा जायेगा और उसी हथियार से हत्या की जायेगी. पुलिस ने विजय की गिरफ्तारी व जेवर की बरामदगी के लिए उसके गायत्री नगर मुहल्ला स्थित आवास पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
एक दिन चेंज हुआ हत्या का प्लान
गुडि़या व उसका प्रेमी विजय ने घटना के एक दिन पहले हत्या का प्लान चेंज कर दिया. विजय ने कहा कि गोली मारने पर आवाज होगी और आसपास के लोग जान जायेंगे. जेवर बेच हथियार खरीदने का प्लान बदल कर दोनों ने हत्या के लिए सॉटकॉट रास्ता अख्तियार किया. नशा की गोली देकर बेहोश करने के बाद हत्या करने का प्लान बना. उसके मुताबिक दोनों ने रात 10:30 बजे से लेकर 11:30 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया.
क्या कहते है एसपी
एसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि शिक्षक हत्या कांड में उसकी पत्नी गुडि़या देवी व उसके प्रेमी विजय के मकान मालिक राणा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की साजिश में राणा के शामिल होने का संदेह है. उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों पर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version