पैगंबर हजरत मो.की जयंती पर निकाला जुलूस

शिवहर : पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहों अलैहे व सल्लम के जन्मदिन पर मदरसा शमसुल ओलू द्वारा मौलाना मो. इसमाइल कादरी के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई. जुलूस नगर के विभिन्न पथों से होकर गुजरी. इस दौरान मो. साहब के पैगाम को दोहराया गया. मौके पर मो. कादरी ने बताया कि पैगंबरे इस्लाम की सीरत ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:10 AM

शिवहर : पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहों अलैहे व सल्लम के जन्मदिन पर मदरसा शमसुल ओलू द्वारा मौलाना मो. इसमाइल कादरी के नेतृत्व में

जुलूस निकाली गई. जुलूस नगर के विभिन्न पथों से होकर गुजरी. इस दौरान मो. साहब के पैगाम को दोहराया गया. मौके पर मो. कादरी ने बताया कि पैगंबरे इस्लाम की सीरत ही इंसानियत की हकीकत है. कहा कि उन्होंने इज्जत व प्यार की तहजीव सिखाई.
उन्होंने लोगों से हजरत मो. द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की सीख दी. मौके पर अहमद हुसैन रजा, डॉ. शफी अहमद रिजवी, मो. जफीर आलम अंसारी, युसूफ खान, जमालुद्दीन अंसारी,अब्दुल करीम, मो. हुसनैन, इसराफील कादरी, गुलाम मुर्शीद राजा, मो. मुनरुद्दीन समेत कई मौजूद थे. इधर विधि व्यवस्था संधारण में एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, नगर थानाध्यक्ष गणेश राम समेत पुलिसकर्मी गतिशील रहे. वही जिले के अन्य भागों में भी जुलूस निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version