24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल बिहारी का जन्मदिन मनाया

सुरसंड : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 91 वां जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रचार मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुरेंद्र कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि श्री वाजपेयी के शासन काल में निर्यात, औद्योगिक विकास, उत्पादन, सकल विकास व […]

सुरसंड : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 91 वां जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रचार मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुरेंद्र कुमार ने की.

वक्ताओं ने कहा कि श्री वाजपेयी के शासन काल में निर्यात, औद्योगिक विकास, उत्पादन, सकल विकास व आर्थिक विकास समेत सभी क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की गयी थी. यही नहीं स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के तहत आज जो व्यवसाय पर आधारित विकास को बढ़ावा दे रही है, वह वाजपेयी मॉडल की देन है.

मौके पर सीतामढ़ी-शिवहर प्रभारी योगेंद्र मिश्र, विभीषण झा, अशोक चौधरी, डॉ रविंद्र, इंद्र देव दुबे, दिनेश ठाकुर, प्रह्लाद कुमार, चुन्नु झा व शंभु कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

बाजपट्टी . स्थानीय खादी भंडार परिसर में मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर एक सादा समारोह का आयोज किया गया. समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अटल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ्य रहने की कामना की गयी. मौके पर धीरज कुमार, श्याम गोपाल, विनोद कुमार, मनोरंजन सिन्हा व संजय सोनी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पुपरी . स्थानीय भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष योगेंद्र गिरी की अध्यक्षता मे शुक्रवार को उन्हीं के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष नारायण पाठक ने किया.

मौके पर पूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर केक काट कर श्री वाजपेयी का जन्म दिन मनाया गया. वक्ताओं ने श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतत्व पर चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

मौके पर भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष राजन कुमार, मो अमजद हुसैन, किशोर मुखिया, विजय झा, राजेंद्र भगत, गोपाल प्रसाद, श्रवण राय, प्रेम पासवान, विजय गिरी, सीताराम मुखिया, अमीरी पासवान, प्रमोद दास, मोहन पासवान, बद्रीनाथ मिश्र व देवेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें