सौ मीटर दौड़ में विकास व रानी अव्वल
डुमरी कटसरी : बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट 2015 तरंग के तहत संकुल संसाधन केंद्र फुलकाहां में सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मध्य विद्यालय फुलकाहां के प्राचार्य रघुनाथ चौधरी ने किया. इस प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में फुलकाहां मध्य विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र विकास कुमार व बालिका वर्ग […]
डुमरी कटसरी : बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मिट 2015 तरंग के तहत संकुल संसाधन केंद्र फुलकाहां में सीआरसी स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन मध्य विद्यालय फुलकाहां के प्राचार्य रघुनाथ चौधरी ने किया.
इस प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में फुलकाहां मध्य विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र विकास कुमार व बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय माधोपुर सुंदर की छात्रा रानी कुमारी प्रथम रहीं. इस दौरन 400 मीटर दौड़, कबड्डी, वॉलीबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
निर्णायक मंडल में शिक्षक विनय कुमार चौधरी, हरिमंगल कुमार, मो. इमरान अहमद, रामप्रीत पंडित, नागेश्वर प्रसाद, समेत कई शामिल थे. इस दौरान शिक्षक सूरज साह, रमेश प्रसाद, राकेश रौशन, सफी उर्रहमान समेत कई मौजूद थे.
इधर गाजीपुर सीआरसी पर भी सीआरसीसी रंणधीर कुमार की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें प्राचार्य विंदेश्वर प्रसाद समेत कई मौजूद थे.