चिकित्सक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक

पुरनहिया : सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर ने सोनउल सुलतान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की स्थिति देख वे भौंचक रह गये. कारण अस्पताल में चिकित्सक समेत अन्य कर्मी मौजूद नहीं थे. सिविल सर्जन ने इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर समेत अन्य कर्मी का वेतन काट दिया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 5:46 AM

पुरनहिया : सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर ने सोनउल सुलतान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की स्थिति देख वे भौंचक रह गये. कारण अस्पताल में चिकित्सक समेत अन्य कर्मी मौजूद नहीं थे.

सिविल सर्जन ने इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर समेत अन्य कर्मी का वेतन काट दिया. साथ अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है. इसके अलावा उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा है. सिविल सर्जन 11:50 पर जब पीएचसी पर पहुंचे तो ओपीडी के लिए तैनात डॉक्टर दीपक मौजूद नहीं थे.
इस दौरान सिविल सर्जन ने ओपीडी का कार्य स्वयं किया. उसके बाद करीब 12 बजे तक डॉ त्रिलोकी शर्मा, डॉ अनिल सिंह, डॉ मनोज कुमार तक नहीं दिखे. इसे सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया. उन्होंने इन चिकित्सकों का वेतन काटते हुए अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. साथ ही इनसे स्पष्टीकरण भी पूछा है. सिविल सर्जन ने कहा कि इन चिकित्सकों के साथ लैव तक्निशियन प्रवीण कुमार, पीएचडबलू सदन कुमार, गार्ड राकेश कुमार के भी वेतन पर रोक लगा दी है.
इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अदौरी का भी निरीक्षण किया. वहा एक मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें डॉ संध्या द्विवेदी मौजूद थी लेकिन एएनएम अमृत प्रिया व फरमाशिस्ट मौजूद नहीं थे. सीएस ने उनका भी वेतन काट दिया है. साथ चमनपुर स्वास्थ्य केंद्र के कंपांउडर का भी सीएस ने काट दिया है.

Next Article

Exit mobile version