490 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी धराये

शिवहर : एसपी स्वापनाजी मेश्राम के निर्देश पर जारी सघन छापेमारी अभियान कार्यक्रम के दौरान श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पथ पर एक बोलेरो पिकअप की जांच पड़ताल के दौरान 35 कार्टून अवैध देशी शराब जब्त किया है. जो करीब 490 लीटर है. इस दौरान पुलिस ने सप्लायर मुजप्फरपुर जिला अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 5:46 AM

शिवहर : एसपी स्वापनाजी मेश्राम के निर्देश पर जारी सघन छापेमारी अभियान कार्यक्रम के दौरान श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पथ पर एक बोलेरो पिकअप की जांच पड़ताल के दौरान 35 कार्टून अवैध देशी शराब जब्त किया है. जो करीब 490 लीटर है.

इस दौरान पुलिस ने सप्लायर मुजप्फरपुर जिला अंतर्गत शिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी मिथिलेश कुमार व उमेश कुमार के साथ वाहन चालक फुलकाहां निवासी दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने देते हुए बताया कि जब्त पिकअप का न.बीआर6 जीबी-3692 है. कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति सब सप्लायर का काम करता है.

जो मोतीपुर से अवैध शराब लेकर चिह्नित स्थानों पर कारोबारी को सप्लाइ करने के लिए थाना क्षेत्र से बाहर ताजपुर की ओर ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. छापेमारी में अनि संजय कुमार सिंह, पुअनि विनय कुमार शामिल थे. प्रेसवार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष गणेश राम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version