24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम एकबाल 10 वीं बार बने अध्यक्ष

बैरगनिया : नगर स्थित एक होटल में प्रखंड राजद का चुनाव हुआ. जिलाध्यक्ष शफीक खां, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय व निर्वाची पदाधिकारी गणेश गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. सर्वसम्मति से राम एकबाल राय को अध्यक्ष चुना गया. श्री राय 10 वीं बार निर्वाचित हुए हैं. जिला प्रतिनिधि के रूप में रामाकांत राय, उमेश चंद्र जायसवाल, […]

बैरगनिया : नगर स्थित एक होटल में प्रखंड राजद का चुनाव हुआ. जिलाध्यक्ष शफीक खां, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय व निर्वाची पदाधिकारी गणेश गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. सर्वसम्मति से राम एकबाल राय को अध्यक्ष चुना गया. श्री राय 10 वीं बार निर्वाचित हुए हैं. जिला प्रतिनिधि के रूप में रामाकांत राय, उमेश चंद्र जायसवाल, देवेंद्र सिन्हा, हरदेव नारायण साह, राम स्वार्थ बैठा, फूल खां व शमसुल कमर खां समेत 16 का चयन किया गया.

पंचायत अध्यक्षों का
भी चुनाव
प्रखंड की सभी आठों पंचायत के राजद अध्यक्ष का भी चुनाव किया गया. पचटकी यदु पंचायत अध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ सहनी चुने गये. पताहीं के लिए मुश्तुफा खां, बेल के लिए नथुनी साह, जमुआ के लिए रामश्रेष्ठ साह, चकवा के लिए नूर आलम मंसूरी, परसौनी के लिए मंगनू ठाकुर, नंदवारा के लिए इंदल यादव, मुसाचक के लिए बिगू यादव व नगर पंचायत राजद अध्यक्ष के लिए जमीरी लाल साह का चयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें