शिवहरः जिला परिषद अध्यक्ष शिल्पी देवी ने आइसीआइ लॉम्बार्ड फसल बीमा कंपनी, पटना पर फसल बीमा का करोड़ों रुपये गबन करने की साजिश करने का आरोप लगाया है. इस बाबत जिप अध्यक्ष ने एग्रीकल्चर इंशोरेंस कंपनी, नई दिल्ली के प्रबंध निदेशक को मंगलवार को पत्र भेज कहा है कि 28 नवंबर को क्षेत्रीय प्रबंधक पटना शांतु दास से मोबाइल पर हुई बातचीत से यह पता चला है कि शिवहर जिला के रबी 2012-13 की बीमा के करोड़ों रुपये गबन की साजिश की जा रही है.
जिप अध्यक्ष को बताया गया कि न्यूनतम तापमान पर मिलने वाली फसलों की क्षतिपूर्ति नहीं दी जा रही है. इधर, इसको लेकर जिले के किसानों में आक्रोश है. जिप अध्यक्ष ने प्रबंध निदेशक से राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दी जानेवाली अनुदान की राशि पर रोक लगाने और क्लेम शीट का अनुश्रवण करने के बाद हीं अनुदान की राशि देने की मांग की है.
डीपीओ का प्रभार
शिवहर. एसडीसी ज्योति कुमार को आइसीडीसी के डीपीओ का अतिरिक्त प्रभार मिला है. बता दें कि डीपीओ रहे मनोज कुमार रजक का प्रोन्नति के साथ यहां से तबादला हो गया है.