Loading election data...

स्कूल में मिली शराब की खाली बोतल

रून्नीसैदपुर : प्रखंड की प्रेमनगर पंचायत के मध्य विद्यालय भाले में ग्रामीणों ने मंगलवार को तालाबंदी कर तीन घंटे से अधिक समय तक पाठन-पाठन ठप कर दिया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि प्रधान शिक्षक स्कूल में हीं शराब का सेवन करते हैं. सुबह में स्कूल के बरामदे पर शराब की खाली बोतल, ग्लास व पत्तल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:42 AM

रून्नीसैदपुर : प्रखंड की प्रेमनगर पंचायत के मध्य विद्यालय भाले में ग्रामीणों ने मंगलवार को तालाबंदी कर तीन घंटे से अधिक समय तक पाठन-पाठन ठप कर दिया. ग्रामीणों की शिकायत थी कि प्रधान शिक्षक स्कूल में हीं शराब का सेवन करते हैं. सुबह में स्कूल के बरामदे पर शराब की खाली बोतल,

ग्लास व पत्तल देख कर ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों को आशंका है कि प्रधान शिक्षक व उनके सहयोगी सोमवार की देर शाम स्कूल में मांस के साथ शराब का सेवक किये होंगे.

नशे में रहते हैं प्रधान
ग्रामीणों का कहना था कि प्रधान शिक्षक बराबर नशे में रहते हैं. प्रतिदिन शराब पीकर विद्यालय आते हैं, जिसके कारण पठन-पाठन प्रभावित होता है. इसका दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है. ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और शिक्षक व बच्चों को स्कूल में नहीं जाने दिया. ग्रामीण दिलीप कुमार राय, आलोक कुमार, रामसेवक सहनी, रवि प्रकाश व श्याम प्रकाश समेत अन्य मुख्य द्वार पर डटे रहे. मोबाइल पर विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गयी.
तब जाकर ताला खुला
लगभग एक बजे जिला पार्षद संजीत कुमार छोटू व जदयू नेता राम स्वार्थ प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे. दोनों के काफी समझाने के बाद मुख्य द्वार का ताला खोला गया. उसके बाद पठन-पाठन शुरू हुआ. प्रधान शिक्षक नागेंद्र राम का कहना था कि साजिश के तहत विद्यालय के बरामदे पर शराब की खाली बोतल व पत्तल किसी ने रख दी है. नशा में रहने का आरोप बेबुनियाद है.
प्रधान का बड़ा खुलासा
प्रधान शिक्षक श्री राम ने बताया कि कुछ लोग प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने के लिए विद्यालय के कमरे का इस्तेमाल करना चाहते हैं. वहीं एमडीएम में भी कमीशन की मांग की जाती है. ऐसे लोगों ने उन्हें परेशान करने को ऐसा कराया गया है.
प्रधान के वेतन पर लगी रोक
बीइओ माधवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल में जांच की गयी है. प्रधान शिक्षक के वेतन पर रोक लगा दिया गया है. स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version