Loading election data...

परिजनों को सौंपा सात बाल श्रमिक

शिवहर : जिले के मिनापुर, बलहा और कोअमा के सात बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने मंगलवार को उनके माता-निता को सौंप दिया़ सदस्य देशबंधु शर्मा ने बताया कि रामनंदन पासवान, शम्मी कुमार, मो़ मुस्तकीम, मो़ समशुल्लाह, लखिंद्र माझी, वसीउल्लाह और अनिल कुमार को ठेकेदार काम कराने के लिए बाहर ले जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:43 AM

शिवहर : जिले के मिनापुर, बलहा और कोअमा के सात बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने मंगलवार को उनके माता-निता को सौंप दिया़ सदस्य देशबंधु शर्मा ने बताया कि रामनंदन पासवान, शम्मी कुमार, मो़ मुस्तकीम, मो़ समशुल्लाह, लखिंद्र माझी, वसीउल्लाह और अनिल कुमार को ठेकेदार काम कराने के लिए बाहर ले जा रहे थे़

इसी दोरान रेल पुलिस ने सभी बालकों को उनके कब्जे से मुक्त कराया़ इसके बाद सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया. चाइल्ड लाइन ने उन बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था. इसके बाद बांड बनाकर समिति के सदस्यों ने सभी बच्चों को उनके मता-पिता को सौंप दिया. मौके पर समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन, सदस्य िजतेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार मौजूद थीं़
पुलिस ने नशेड़ी को पकड़ा
पुपरी. स्थानीय कर्पूरी चौक पर नशे में धुत दो युवकों को पुलिस ने पकड़ कर पीएचसी में इलाज करवाया. नशेड़ी युवकों ने पुलिस को अपना नाम दीपक कुमार व विवेक कुमार बताया. पुलिस द्वारा दोनों ही युवकों को हिदायत देते हुए पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version