एसिड फेंक तीन अपराधियों को पकड़ा

शिवहर : गोली मार कर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने एसिड फेंक कर दबोच लिया. मामला मोहनपुर गांव का है. अपराधी गांव के शौखीलाल राय पर फायरिंग करके भाग रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने तीनों को दबोच लिया. झुलसे अपराधियों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 3:03 AM

शिवहर : गोली मार कर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने एसिड फेंक कर दबोच लिया. मामला मोहनपुर गांव का है. अपराधी गांव के शौखीलाल राय पर फायरिंग करके भाग रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने तीनों को दबोच लिया. झुलसे अपराधियों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है,

जहां सबकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

एसपी स्वप्नाजी मेश्रम ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में दो मोतिहारी व एक शिवहर का रहनेवाला है. इनमें मोतिहारी के गोविंदवारा का रहनेवाला राजीव कुमार सिंह, फेनहारा थाना क्षेत्र के कंभरार का रहनेवाला मुकेश कुमार सिंह व शिवहर के पिपराही थाने का शशि सिंह शामिल है. इनके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस व दो मोबाइल मिले हैं.
एसपी ने बताया कि ये तीनों शौखीलाल राय की हत्या करने के लिए मोहनपुर पहंचे थे. इन्होंने उन्हें गोली भी मारी, लेकिन शौखीलाल बच गये. इसके बाद अपराधी मौके से फरार होने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने तीनों को घेर लिया और तेजाब फेंक दिया. इससे तीनों अपराधी झुलस गये. एसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. देखें पेज सात भी

Next Article

Exit mobile version