24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन दस्ता ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

अलाव से छह घर जले, एक की मौत गंगटी पंचायत के बरगछिया गांव का मामला पुपरी : प्रखंड की गंगटी पंचायत के बरगछिया गांव में मंगलवार की रात आग से आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गया. इसमें 19 वर्षीय एक महिला शहजादी की जल कर मौत हो गयी. वही […]

अलाव से छह घर जले, एक की मौत

गंगटी पंचायत के बरगछिया गांव का मामला
पुपरी : प्रखंड की गंगटी पंचायत के बरगछिया गांव में मंगलवार की रात आग से आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गया. इसमें 19 वर्षीय एक महिला शहजादी की जल कर मौत हो गयी. वही एक दर्जन बकरी की झुलस कर मौत हो गयी.
देखते ही देखते बना खाक
जानकारी के अनुसार रात में सभी लोग खाना खा कर सो रहे थे. अचानक अब्दुल गफ्फार के घर से आग की लपटे व धुआं निकलने लगी. अब्दुल का सब कुछ जल गया. वहीं उसकी पुत्री शहजादी तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं बच सकी और आग की लपटों के बीच घिरी रहीं. बाद में झुलस कर उसकी मौत हो गयी. शहजादी की शादी मुजफ्फरपुर जिला के रामनगर बुधौली गांव के मो. आफताब के साथ हुई थी. उसके बेटी व दामाद बरगछिया में ही अलग घर बना कर रह रहे थे. हालांकि दामाद आफताब कमाने के लिए बाहर गया हुआ है. अब्दुल गफ्फार ने बताया कि शहजादी के ही कमरे में अलाव था और उसी अलाव से आग लगी.
इनका भी घर जला
अब्दुल के घर में लगी आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक आग अब्दुल सलाम, मो. मोकिल, नेमत प्रवीण, जेवा प्रवीण, फिरोज खातून, उमती खातून व मो. अकिक समेत अन्य के घरों को अपनी चपेट में ले चुका था. बताया जाता है कि अग्निकांड में कपड़ा, फर्नीचर, बरतन व अन्य सामान समेत लाखों की संपति की क्षति हुई है. अग्निशमन दस्ता ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. सीओ लवकेश कुमार ने पीड़ितों का जायजा लिया और नगद 45-45 सौ रुपये दिया. मृतका के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नगद 3000 दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें