Loading election data...

सेविका की बहाली होगी रद्द

शिवहर : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में हुई. सबसे पहले बिजली विभाग की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीएम राजकुमार ने सांसद व सदस्यों को आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर बिजली बिल में सुधार किया जायेगा. एमडीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:17 AM

शिवहर : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में हुई. सबसे पहले बिजली विभाग की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीएम राजकुमार ने सांसद व सदस्यों को आश्वासन दिया कि पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर बिजली बिल में सुधार किया जायेगा. एमडीएम की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया. जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाया जायेगा.

डीएम ने बताया कि अब सभी बच्चों का पहचान पत्र बनेगा ताकि एक बच्चा का नाम एक हीं स्कूल में रहे. आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में गड़बड़ी का मामला उठाया गया. डीएम का जवाब था कि गड़बड़ी से संबंधित 32 शिकायतें मिली है. जांच के बाद बहाली को रद्द कर दिया जायेगा. बैठक के बाद सांसद ने अतिथि भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डीलरों द्वारा दिसंबर तक का खाद्यान्न उठाव कर अब तक वितरण नहीं किया गया है. डीएम ने कार्रवाई की बात कही है.

बैठक में एसपी स्वपना जी मेश्राम व एडीएम मनन राम तो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र किशोर मिश्र, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय पांडेय व शिव शंकर गुप्ता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version