Loading election data...

खुले में शौच के कारण कई बीमारियां

शिवहरः खुले में शौच की प्रथा तभी समाप्त होगी जब समाज के सभी वर्ग के लोग जागरूक होंगे. उक्त बाते डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने निर्मल भारत अभियान व मनरेगा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करने के बाद कही. पिपराही प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में उक्त कार्यशाला हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 5:45 AM

शिवहरः खुले में शौच की प्रथा तभी समाप्त होगी जब समाज के सभी वर्ग के लोग जागरूक होंगे. उक्त बाते डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने निर्मल भारत अभियान व मनरेगा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करने के बाद कही. पिपराही प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में उक्त कार्यशाला हुआ.

डीएम ने पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी एकजूट होकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करें ताकि निर्मल भारत अभियान का सपना साकार हो सके. डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति के साथ हीं मनरेगा के संयुक्त प्रयास से जिले को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त कराना उनका मुख्य लक्ष्य है. डीडीसी ने शौचालय निर्माण से संबंधित विस्तार से जानकारी दी.

एसडीओ मो वारिस खां ने कहा कि निरंतर प्रयास से इस समस्या से निजात पायी जा सकती है. 70 प्रतिशत बीमारियों का कारण खुले में शौच की प्रथा है. डीपीआरओ कमल सिंह ने शौचालय निर्माण को ले जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छता, मनरेगा व इंदिरा आवास से संबंधित जानकारियां दी गयी. ‘मीना की कहानी’ नामक वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसे सभी ने जम कर सराहा. कार्यशाला का संचालन जिला समन्वयक कुमार मंगलम सिंह ने किया. मौके पर प्रमुख विमल देवी, जिप के पूर्व उपाध्यक्ष कष्णनंदन प्रसाद, बीडीओ, सीओ, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उरांव समेत कई मुखिया, पंसस व रोजगार सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version