Loading election data...

सोलर चोरी के मामले में दो से पूछताछ

शिवहर : नगर थाना पुलिस ने जाल विछाकर सोलर चोरी मामले में विसुनपुर मानसिंह निवासी राजीत खां व सेराज खां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि आईओ अनि नंदकिशोर पंडि़त सिविल ड्रेस में सेराज के पास पहुंचे व सोलर खरिदने की बात की. बात पक्की होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 3:42 AM

शिवहर : नगर थाना पुलिस ने जाल विछाकर सोलर चोरी मामले में विसुनपुर मानसिंह निवासी राजीत खां व सेराज खां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि आईओ अनि नंदकिशोर पंडि़त सिविल ड्रेस में सेराज के पास पहुंचे व सोलर खरिदने की बात की. बात पक्की होने पर उन्होने एक हजार रूपये एडवांस कर दिये. निर्धारित स्थान पर चोरी की गयी सेलर पहुंचाना था. किंतु पैसा लेने के बाद सेराज सोलर पहुंचाने का वादा भूल गया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया. उसके बाद दोनों ने पुलिस को सोलर दिलवाने का आश्वासन दिया. उसके लिए पुलिस ने दोनों को छूट भी दी. किंतु सोलर की बरामदगी नहीं हो सकी है.
पुलिस दोनो से पूछ ताछ कर रही है. मालुम हो कि शिवहर निवासी राज किशोर चौधरी ने विसुनपुर मानसिंह के नजदीक निर्माणाधीन पावर ग्रिड के पास सरेह में खेती हुेतु सिंचाई प्लांट में बे्रडा का सेलर लगाया था. जिसका करीब तीन सोलर करीब तीन माह पूर्व चोारी हो गयी थी. इस बाबत पीडि़त के व्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version