राशि की कमी से काम में आई बाधा
वेलावा घाट का डीएम व विधायक ने लिया जायजा शिवहर : विधायक मो शरफुद्दीन व डीएम राजकुमार ने पदाधिकारियों के साथ वेलवा घाट का जायजा लिया. वही वेलवा देवापुर मिसिंग लिकं रोड के निर्माण में आनेवाली समस्याओं की जानकारी किसानों से ली व उसके समाधान के उपाय सुझाये. वेलव- देवापुर मिसिंग लिंक रोड करीब साढ़े […]
वेलावा घाट का डीएम व विधायक ने लिया जायजा
शिवहर : विधायक मो शरफुद्दीन व डीएम राजकुमार ने पदाधिकारियों के साथ वेलवा घाट का जायजा लिया. वही वेलवा देवापुर मिसिंग लिकं रोड के निर्माण में आनेवाली समस्याओं की जानकारी किसानों से ली व उसके समाधान के उपाय सुझाये.
वेलव- देवापुर मिसिंग लिंक रोड करीब साढ़े तीन किलोमीटर बनना है. साथ ही बगमती नदी पर स्वील्स गेट व बांध का निर्माण किया जाना है. जिस पर करीब 75 करोड़ की लागत आनी है. किंतु भूअर्जन के कारण काम में रूकावट है. जिसके समाधान के लिए स्थानीय विधायक व डीएम संजीदा हैं. इसी क्रम में डीएम ने स्थल का जायजा लिया.
किसानों की समस्या को गंभीरता सूना. मौके पर डीएम ने कहा कि अगामी रविवार को सीओ द्वारा यहां कैंप लगाकर किसानों के कागजात संबंधी समस्या के समाधान किया जायेगा. तकि जिनका जमीन इसमें अधिग्रहित किया गया है. उनके साथ भुगतान की समस्या उत्पन्न नहीं हो.
मालुम हो कि वेलावा – देवपुर मिसिंग लिंक रोड़ के निर्माण व स्वील्स गेट के बन जाने से जिले की एक बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा. शिवहर से मोतिहारी की दूरी कम होगी. स्वील्स गेट बनने से बांध पर दबाव कम होगा. वही सैकड़ो एकड़ भूमि सिंचित होगी. जिससे किसानो की खुशहाली लौटेगी. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार समेत कई मौजूद थे.