शिवहर : स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय के प्रागंण में अांबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में टोला सेवक, विकास मित्र व तालिमी मर्कज स्वयंसेवकों की एक बैठक आयोजित की गयी.
Advertisement
टीएलएम की राशि भी विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजे विभाग
शिवहर : स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय के प्रागंण में अांबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में टोला सेवक, विकास मित्र व तालिमी मर्कज स्वयंसेवकों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर जहां वंचित वर्ग के विकास के लिए उन्हे शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर बल दिया […]
इसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर जहां वंचित वर्ग के विकास के लिए उन्हे शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया. वही निर्णय लिया गया कि समाज में जागरूकता पैदा करें. बच्चों को शिक्षा के लिए विद्याालय भेजने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए पहल करने की अपील स्वयंसेवकों से की गयी.
मौके पर अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार ने शिक्षा विभाग के व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विभाग टोला सेवकों का मानदेय विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजता है. जबकि टीएलएम की राशि स्वयंसेवक के व्यक्तिगत खाते में भेजकर राशि उगाही करता है. उन्होंने इस ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए टीएलएम की राशि भी विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजने की मांग की है.
बैठक में अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया. मौके पर सुनिल राम,अखिलेश बैठा, भागीरथ पासवान,विजय कुमार बैठा, टून टून माझी, विरेंद्र पासवान,मो. सम्मीउल्लाह, रामप्रवेश राम, संजय कुमार बैठा, लालबहादुर माझाी समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement