शिवहर : पूर्व सांसद व हम के वरीय नेत्री लवली आनंद ने कहा कि वे शिवहर के विकास के लिए संकल्पित हैं. कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां की चार महिला खिलाड़ी आवृत्ति कुमारी, अनामिका पटेल, वर्षा रानी व चंदा कुमारी ने राज्य स्तर के खेलों में परचम लहराया है. वहीं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी वे अव्वल रहें इसके लिए हर संंभव सहायता के लिए तैयार हैं. कहा कि शिवहर वीरों की जननी रही है. यहां प्रतिभा की कमी नहीं है.
आवश्यकता है कि उन्हे तालाशा व तरासा जाय. उन्होंने शहीद संजय पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने फुटबॉल कोच बबलू झा के निधन की सूचना पर गहरी संवेदना व्यक्त की. वही पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर हम के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, महंथ शंभू नारायण दास, गणेश सिंह, सरोज झा, गुड्डू सिंह, उमाशंकर सिंह, लक्ष्मण पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र किशोर मिश्र,सुनिल सिंह समेत कई मौजूद थे.इधर श्रीमति आनंद ने तरियानी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्या से रूबरु हुईं.