Loading election data...

नीतीश, लालू व सोनिया के प्रयास से बहुमत

पुपरी : पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि नीतीश, लालू व सोनिया के कारण ही विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को अपार बहुमत मिली. राजद सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी. स्थानीय कृष्णा कांपलेक्स में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि छह जनवरी को नगर के लोहिया भवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 4:10 AM

पुपरी : पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि नीतीश, लालू व सोनिया के कारण ही विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को अपार बहुमत मिली. राजद सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी. स्थानीय कृष्णा कांपलेक्स में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि छह जनवरी को नगर के लोहिया भवन में नवनिर्वाचित विधायक सैयद अबु दोजाना व अन्य कार्यकर्ताओं का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा.

उक्त समारोह में विधायक डाॅ रंजूू गीता, सुनीता सिंह चौहान, सुनील कुमार कुशवाहा, मंगीता देवी, अमित कुमार टुन्ना, विधान पार्षद दिलीप राय व शिवहर विधायक मो. शरफुद्दीन का भी अभिनंदन किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय व पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव तो विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद, कांग्रेस व जदयू जिलाध्यक्ष मो. शफीक खां, विमल शुक्ला, रामजीवन प्रसाद के अलावा सभी पूर्व सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे.

समारोह में शामिल होने के लिए महागंठबंधन के सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. मौके पर शादिक हुसैन, मो शाकिर हुसैन, मनोज कुमार यादव, मो इशरारूल हक पप्पू, श्रीनाथ राय, शरणागत सिंह, जय नारायण राय, उपेंद्र राय, अशरफ अली, मो अली व मो जमीर अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version