Loading election data...

उद्घाटन से पूर्व पुल में पड़ी दरार, गुणवत्ता पर सवाल

पुल से दो प्रखंड के लोग होंगे लाभान्वित चोरौत : चोरौत-पतहा प्रधानमंत्री पथ पर यमुनी नदी पर बने आरसीसी पुल में उद्घाटन से पूर्व दरार आ जाने से पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है. उक्त पुल का निर्माण करीब पांच करोड़ की लागत से सिंधु कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 4:11 AM

पुल से दो प्रखंड के लोग होंगे लाभान्वित

चोरौत : चोरौत-पतहा प्रधानमंत्री पथ पर यमुनी नदी पर बने आरसीसी पुल में उद्घाटन से पूर्व दरार आ जाने से पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है. उक्त पुल का निर्माण करीब पांच करोड़ की लागत से सिंधु कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है.
इस पुल के निर्माण हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ ही पड़ोसी प्रखंड सुरसंड व बाजपट्टी के लोगों में भी काफी खुशी है क्योंकि इस पुल के निर्माण होने से उक्त दोनों प्रखंड के लोगों से चोरौत की दूरी कम हो जाती है. जदयू नेता नरेश मंडल व चुनचुन राय समेत अन्य ने बताया कि उद्घाटन से पूर्व हीं पुल के पश्चिम व पूरब भाग में पाया के समीप आये दरार से गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोल खुल गयी है. यह कंपनी इस क्षेत्र के जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी कर्मी व अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version