स्थापना दिवस को ले मिला टास्क

पुपरीः अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, पीओ व एमओ आदि शामिल हुए. बैठक में क्रमश: जिला स्थापना दिवस, एक शाम शहीदों के नाम, शौचालय निर्माण व टीएचआर के साथ हीं फुटबॉल फैंसी मैच पर विचार- विमर्श […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2013 4:47 AM

पुपरीः अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, पीओ व एमओ आदि शामिल हुए. बैठक में क्रमश: जिला स्थापना दिवस, एक शाम शहीदों के नाम, शौचालय निर्माण व टीएचआर के साथ हीं फुटबॉल फैंसी मैच पर विचार- विमर्श किया गया.

एसडीओ ने अधिकारियों को जिला स्थापना दिवस पर प्रखंडों में कार्यक्रम करने का निर्देश दिया. कहा कि उस दीन पेंटिंग व साइकिल रेस प्रतियोगिता भी कराये. 11 को पत्रकार एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच फुटबॉल का फैंसी मैच होगा. 29 दिसंबर को स्थानीय लोहिया भवन में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. एसडीओ श्री सिंह ने सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना की बाबत भी दिशा निर्देश दिया. एसडीओ ने पुपरी व चोरौत सीडीपीओ की अनुपस्थिति को ले उक्त दोनों प्रखंडों के प्रभार एवं बाजपट्टी प्रखंड के बसहा मधुबन पूर्वी पंचायत में आंगबाड़ी केंद्र की स्थापना के लिए पत्र भेजने की बात कही. शौचालय निर्माण की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी.

Next Article

Exit mobile version