मांगों के समर्थन में भाजपा का मुख्यालयों पर धरना

शिवहर : भाजपा कार्यकताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. शिवहर प्रखंड मुख्यालय पर भाजपा नेता विभाष कुमार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पैक्स द्वारा धान अधिप्राप्ति को शुरू कराने, गन्ना किसानों के 2014-15 के बकाये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 2:45 AM

शिवहर : भाजपा कार्यकताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. शिवहर प्रखंड मुख्यालय पर भाजपा नेता विभाष कुमार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पैक्स द्वारा धान अधिप्राप्ति को शुरू कराने, गन्ना किसानों के 2014-15 के बकाये का भुगतान सुनिश्चित कराने, पिछले वर्ष के डीजल अनुदान की राशि भुगतान करने आदि मांगे शामिल हैं.

मौके पर श्रीकांत कुमार, सुमन कुमार, राजेश कुमार हरेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई मौजूद थे. कार्यक्रम जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र किशोर मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में धरना-प्रर्दशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर झा, नंद किशोर प्रसाद, संजीव कुमार पांडेय, सुरेश चंद्र भारती समेत कई मौजूद थे.

पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका संचालन युवा मोरचा अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने किया. मौके पर सुनील सिंह, नीतीश भारद्वाज, शिवलला सिंह, सुधाकर मिश्र, सरोज कुमार झा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version