13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान की घेराबंदी के िलए सरकार को भेजें पत्र

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग की एक बैठक हुयी. जिसमें कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए राशि की याचना सरकार को भेजने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल ने बताया कि 2 करोड़ 10 लाख रुपये की जरूरत है. बैठक में पंचायत […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग की एक बैठक हुयी. जिसमें कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए राशि की याचना सरकार को भेजने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल ने बताया कि 2 करोड़ 10 लाख रुपये की जरूरत है. बैठक में पंचायत सरकार भवन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कुल 8 योजनाएं स्वीकृत हैं,

जिसमें दो पंचायत सरकार भवन कोल्हुआ ठिकहां व मकसुदपुर कररिया का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि बखार चंड़िहा, परसौनी वैज व सलेमपुर पंचायत सरकार भवन के जमीन के भौतिक सत्यापन व पैमाईश बाकी हैं. डीएम ने इस कार्य को पूरा करा लेने का निर्देश एडीएम को दिया. शेष तीन पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

बैठक में कालिका कंस्ट्रक्शन द्वारा 13 योजनाओं के कार्य को लंबित रखने व यह मामला सरकार के आधीन विचारणीय होने पर भी चर्चा हुई. डीएम ने प्रधान सचिव से दूरभाष पर बात कर समस्या का शीघ्र समाधान का अनुरोध किया. बैठक में डीएम ने आरइओ के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन पावर ग्रीड सब स्टेशन के लिए मशीनरी गिराया जाना है. जिसके लिए संबंधित पथ की मरम्मती शीघ्र करें.

इस दौरान डीएम ने पीएमजीएसवाइ के कार्य में भी प्रगति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस मद् में राशि शीघ्र आवंटित किये जाने की संभावना है. कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे योजनाओं का निरीक्षण टिप्पणी उपलब्ध करायें. डीपीओ योजना उमाशंकर पाल, ओएसडी चंदन कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता आरइओ,एनएचपीसी,लघु सिंचाई समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें