अपराध पर लगे अंकुश
शिवहर : पूर्व सांसद व हम नेत्री लवली आनंद ने कहा कि 23 जनवरी को जीतन राम मांझी शिवहर आयेंगे. इस दौरान वे किसान रैली को संबोधित करेंगे. स्थानीय कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. जिसमें शिवहर कि स्थिति सबसे चिंताजनक है. नवाब […]
शिवहर : पूर्व सांसद व हम नेत्री लवली आनंद ने कहा कि 23 जनवरी को जीतन राम मांझी शिवहर आयेंगे. इस दौरान वे किसान रैली को संबोधित करेंगे. स्थानीय कार्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. जिसमें शिवहर कि स्थिति सबसे चिंताजनक है. नवाब उच्च विद्यालय के पास से रामएकवाल सिंह के पुत्र अशोक सिंह का ट्रैक्टर गायब हो गया. अभी तक इस मामले में कोई परिणाम सामने नहीं आया है.
पीड़ित आरक्षी अधीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका है. शिवहर बाजार में दुकानदार से रंगदारी मांगी गयी, लेकिन मामले में भी पुलिस की उपलब्धि शून्य है. कहा कि उग्रवाद प्रभावित जिले में वे रोज क्षेत्र भ्रमण करतीं हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा समिति की बैठक में अंगरक्षक मुहैया कराने की कोई बात सामने नहीं आयी है. श्रीमती आनंद ने स्थानीय विधायक के कार्ययौली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे भेदभाव की राजनीति कर रहे हैं. उनका भाई एनजीओ के तहत शौचालय बना रहा है.उन्होंने डीलर के बहाली पर भी सवाल खड़े किये. कहा कि दिसंबर माह का खाद्यान्न बेच दिया गया है.
उन्होंने डुमरी कटसरी प्रखंड में इंदिरा आवास वितरण पर सवाल खड़ा किया. कहा कि बीरा छपड़ा की विधवा ऐतवरिया देवी का नाम बीपीएल में है. किंतु अभी तक इंदिरा आवास नहीं दिया गया है. इस प्रखंड में इंदिरा आवास में अनियमितता व्याप्त है. उन्होंने डीजल अनुदान वितरण में विलंब पर भी स्थानीय प्रशासन को कोसा. वही परसौनी पंचायत के पोखरभिंडा गांव में 30 वर्षो से बसे अनुसूचित जाति को लोगों को बास की जमीन नहीं खाली कराने की मांग की है.
मौके पर अरुण सिंह, हम के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, महंथ शंभू नारायण दास, गणेश सिंह, साहेब सिंह समेत कई मौजूद थे. इधर श्रीमती आनंद ने सदर अस्पताल में जाकर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर एसइएमओ डॉ मेंहदी हसन समेत अन्य कई मौजूद थे.