22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं है पैसा, कैसे खरीदें मोबाइल : पैक्स

परिहार : सीओ किशोर कुमार व बीसीओ शिव कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर धान की खरीद पर विचार-विमर्श किया. पैक्सों को धान की खरीद शुरू कर देने को कहा गया. कोइरिया पिपरा के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह ने सीओ से कहा कि अध्यक्षों को यात्रा भत्ता मिलना […]

परिहार : सीओ किशोर कुमार व बीसीओ शिव कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर धान की खरीद पर विचार-विमर्श किया. पैक्सों को धान की खरीद शुरू कर देने को कहा गया. कोइरिया पिपरा के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह ने सीओ से कहा कि अध्यक्षों को यात्रा भत्ता मिलना चाहिए. अध्यक्षों को कोई तरजीह नहीं दी जाती है. उनका कहना था कि धान के लिए तौल मशीन कहां से खरीद करें. पैसे नहीं है कि एंड्रवायड मोबाइल की खरीद करें.

मो. सउद आलम की शिकायत थी कि खाद्यान्न की आपूर्ति करने के नौ दिन बाद भुगतान करने का प्रावधान है, जबकि उन्हें नौ माह बाद भुगतान मिला. विलंब अवधि का सूद नहीं मिला. सीओ ने पैक्स अध्यक्षों को गोदाम बनाने को कहा. नोनाही के पैक्स अध्यक्ष पीतांबर सिंह का कहना था कि नोनाही गांव में कभी पांच एकड़ में तालाब था.

तालाब का अतिक्रमण कर लिया गया है. श्री सिंह ने सीओ से तालाब को अतिक्रमण मुक्त करा उसी पर गोदाम बनाने का प्रस्ताव दिया. अध्यक्षों ने सीओ से आग्रह किया कि कर्मचारी को रसीद काटने का निर्देश दिया जाये. इंदिरा आवास सहायक को धान खरीद का पंजी तैयार करने व भुगतान की जिम्मेदारी सौंपी गयी. अध्यक्षों ने कहा कि आवास सहायक धान की खरीद के दौरान हमेशा उनके साथ रहेंगे. आवास सहायक का कहना था कि वे सिर्फ पंजी संधारण का काम करेंगे. मौके पर मो जफीर आलम, इफ्तेखार हसन व सरफराज सिद्दीकी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें