Loading election data...

73 लोगों की नि:शुल्क बीएमडी जांच

लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में शिविर डॉ. प्रकाश ने कहा, कमजोर हड्डी वाले खान-पान का रखे ख्याल सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में बुधवार को नगर के रिंग बांध स्थित राजीव मेमोरियल हेल्थ सेंटर में बीएमडी टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 73 लोगों की बीएमडी जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 3:00 AM

लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में शिविर

डॉ. प्रकाश ने कहा, कमजोर हड्डी वाले खान-पान का रखे ख्याल
सीतामढ़ी : लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के तत्वावधान में बुधवार को नगर के रिंग बांध स्थित राजीव मेमोरियल हेल्थ सेंटर में बीएमडी टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 73 लोगों की बीएमडी जांच कर निशुल्क दवा दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब की अध्यक्ष डॉ. प्रतिमा शाह ने कहा कि उक्त जांच शिविर हड्डी रोग विशेषज्ञ लायन डॉ. आरके प्रकाश के सौजन्य से प्रत्येक माह चलायी जाती है.
इससे कमजोर हड्डी वाले लोगों की जांच कर लाभ पहुंचायी जाती है. इस अवसर पर डॉ. प्रकाश ने कमजोर हड्डी वाले व्यक्तियों को दवा के अलावे दूध, दही, ड्राइफ्रूट, उजला सेम, गोभी, संतरा, मांस, मछली खाने की सलाह दी. लायन डॉ. अंजना प्रकाश ने महिलाओं को दवा के अलावे खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही. लायन डॉ. आरके कुमुद ने योग करने पर बल दिया. रिजन चेयरपर्सन डॉ. केएन गुप्ता ने क्लब को अच्छी सेवा देने के लिए साधुवाद कहा.
उन्होंने बड़े प्रोजेक्ट करने की सलाह दी. क्लब की अध्यक्ष ने लुपीन कंपनी के अविनाश कुमार एवं तक्नीशियन श्याम कुमार को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर सचिव राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, धीरज कुमार, कृष्ण कुमार कर्ण, किशोरी राउत, रामप्रवेश, मनीष कुमार, सविता समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version