जनता दरबार में डीएम ने सुनी समस्याएं
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें राशन कार्ड व केराेसिन का मामला छाया रहा. सुमहुति के हरिकिशोर महतो ने खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत राशन नहीं मिलने की बात कही. पचड़ा निवासी किसुनवती देवी ने राशन व केराेसिन कूपन की मांग […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें राशन कार्ड व केराेसिन का मामला छाया रहा.
सुमहुति के हरिकिशोर महतो ने खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत राशन नहीं मिलने की बात कही. पचड़ा निवासी किसुनवती देवी ने राशन व केराेसिन कूपन की मांग की. अठकोनी वार्ड 3 के उकछी देवी ने बीपीएल के बावजूद राशन कूपन नहीं दिये जाने का मामला उठाया. जबकि इसी गांव के सुदिश महतो ने राशन नहीं मिलने का मामला उठाया.
डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया. परसौनी तैयब के मो. एजाज, मो. अंसार, मो. सकील समेत कई ने बीपीएल में नाम रहने के बाद भी राशन कार्ड नहीं मिलने की बात कही. मसहां शोभा देवी ने राशन कार्ड में ससुर का नाम गलत अंकित रहने के कारण केराेसिन तेल नहीं दिये जाने की बात कही. श्यामपुर के महेंद्र साह, सिकंदर साह ने राशन व किराेसिन नहीं मिलने की बात कही. कोपगढ़ के दर्शन पासवान व कुशहर के रामनंदन पासवान ने डीलर शिवजी राय पर दो माह से राशन नहीं देने का आरोप लगाया.
तरियानी के सरस्वती मंडल ने अपराधिक तत्वों द्वारा आम रास्ता के जमीन अतिक्रमण कर लिये जाने की बात कही. कोपगढ़ के कौशल्या देवी ने बागमती नदी में बेटा डूब गया, लेकिन करीब 6 माह बीत जाने के बाद भी अनुदान अभी तक नहीं मिला है. नगर पंचायत 15 के विश्वनाथ राउत2011 के जनगणना में पत्नी का नाम छोड़े जाने का मामला उठाया. मौके पर एडीएम मनन राम, एसडीओ लालबाबू सिंह. कार्यपालक अभियंता विद्युत सुरेश प्रसाद समेत कई मौजूद थे.