Loading election data...

फरवरी व मार्च में खेल प्रतियोगिताओं की धूम

पुपरी : राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के सदस्यों की एक बैठक संरक्षक शिवाचंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई, जिसमें गत दिन संपन्न हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सचिव मो शाकिर हुसैन के प्रति आभार व्यक्त किया गया. संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने चालू माह में सदस्यता अभियान चलाने की घोषणा की. संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:21 AM

पुपरी : राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के सदस्यों की एक बैठक संरक्षक शिवाचंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई, जिसमें गत दिन संपन्न हैंडबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सचिव मो शाकिर हुसैन के प्रति आभार व्यक्त किया गया. संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने चालू माह में सदस्यता अभियान चलाने की घोषणा की. संस्थान की ओर से कहा गया कि खेल प्रतियोगिता अथवा संस्थान के किसी भी गतिविधि में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी.

ऐसे सदस्यों को संस्थान से निष्कासित कर दिया जायेगा. इस दौरान 17 जनवरी को चार फुटबॉल टीमों की एक दिवसीय प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. फरवरी व मार्च में जिला स्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता, जूनियर पुपरी प्रीमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता व राज्यस्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. राजबाग खेल मैदान में स्टेडियम का निर्माण कराने की घोषणा पर विधायक सैयद अबु दोजाना के प्रति आभार व्यक्त किया गया. मौके पर चंद्रकांत झा, राजकुमार मंडल, राकेश रंजन, इंद्र कुमार व मो अमिरूल हक समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version