नागेश्वरनाथ मंदिर के विकास को समिति गंभीर
पुपरी : स्थानीय नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में रविवार को आमसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ किशोर कुमार ने की. मौके पर मंदिर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराने, शौचालय का निर्माण, मीट की दुकान हटाने, मंदिर की सुरक्षा व रखरखाव समेत अन्य बिंदुओं पर […]
पुपरी : स्थानीय नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में रविवार को आमसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ किशोर कुमार ने की. मौके पर मंदिर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराने, शौचालय का निर्माण, मीट की दुकान हटाने, मंदिर की सुरक्षा व रखरखाव समेत अन्य बिंदुओं पर विचार किया गया. नगर अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंदिर को बिहार टूरिज्म से जोड़ने का प्रस्ताव दिया.
कहा कि समिति की ओर से नगर पंचायत को जो भी दायित्व दिया जायेगा, उसे पूरा किया जायेगा. डीएसपी पंकज कुमार ने तत्काल रात्रि में चार चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कराने की बात कही. कहा कि रात्रि में गश्ती दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी मंदिर के पंजी पर अपना हस्ताक्षर करेंगे. समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीओ लवकेश कुमार, समिति के नवल किशोर चौधरी, संजय प्रसाद, रामस्नेही पांडेय, बैद्यनाथ प्रसाद, सपन चक्रवर्ती, विनोद महाराज, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र पाठक व श्याम राज समेत अन्य मौजूद थे.