आर्या प्रिपरेटरी के छह बच्चे चयनित
डुमरा : सीतामढ़ी-डुमरा रोड के नाहर चौक स्थित आर्या प्रिपरेटरी स्कूल में अध्ययनरत 6 बच्चों का चयन देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में हुआ है, जिसमें तीन बच्चे रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं. इसमें शहर के अरुण कुमार का पुत्र आयुष कुमार, बसवरिया निवासी कुमार अभिषेक […]
डुमरा : सीतामढ़ी-डुमरा रोड के नाहर चौक स्थित आर्या प्रिपरेटरी स्कूल में अध्ययनरत 6 बच्चों का चयन देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में हुआ है, जिसमें तीन बच्चे रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं. इसमें शहर के अरुण कुमार का पुत्र आयुष कुमार, बसवरिया निवासी कुमार अभिषेक का पुत्र श्लोक अभिषेक, रघुनीपट्टी निवासी मनोज कुमार का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल हैं.
इसी प्रकार सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में साहु चौक निवासी विजय कुमार की पुत्री तनिष्का भारती, श्री सत्य साई विद्यापीठ शिमला में शहर निवासी गोपाल कुमार झा के पुत्र प्रतीक राज व मालीपुर पकड़ी निवासी रजनीश कुमार के पुत्र ऋषि राज का नाम शामिल है. सफल छात्र-छात्राओं को रविवार को विद्यालय परिसर में निदेशक संजीत कुमार झा ने स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए कहा कि इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित है.
उन्होंने इसके लिए कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन व बच्चों के परिश्रम को श्रेय देते हुए कहा कि अभिभावक भी इसके लिए धन्यवाद के पात्र है. निदेशक ने बताया कि सिमुलतला के लिए चयनित तनिष्का इसी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका मधु कुमारी की पुत्री है. जो एक सीमित संसाधन में कार्य कर प्रतियोगी विद्यालय के लिए तैयारी करा कर सफल करवा लेना गर्व की बात है. मौके पर निभा देवी, रत्ना कुमारी, अमित कुमार, नवीन कुमारी, राजीव कुमार व पंकज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.