नाराज वोटरों को साथ जोड़ने का करेंगे प्रयास
रुन्नीसैदपुर : पूर्व विधायक गुड्डी देवी के समर्थकों की बैठक प्रेमनगर पंचायत की मुखिया किरण देवी के आवास पर वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर गुड्डी देवी ने कहा कि वह जन समस्या को लेकर हमेशा सजग रही हैं. समस्याओं के निदान के लिए जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरेंगी. कार्यकर्ताओं की एक […]
रुन्नीसैदपुर : पूर्व विधायक गुड्डी देवी के समर्थकों की बैठक प्रेमनगर पंचायत की मुखिया किरण देवी के आवास पर वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर गुड्डी देवी ने कहा कि वह जन समस्या को लेकर हमेशा सजग रही हैं. समस्याओं के निदान के लिए जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरेंगी. कार्यकर्ताओं की एक कमेटी बनाने की बात कहते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि संघर्ष करने वाले का काम कभी रूकता नहीं है. वरीय नेता राजेश चौधरी ने कहा कि पूर्व विधायक गुड्डी देवी विश्वास के कारण विश्वास के कारण चुनाव हारी है.
चुनाव में 16 हजार वोटरों का सहयोग मिला था. कुछ कारणवश वोटरों ने चुनाव में सहयोग नहीं किया, लेकिन उन्हें वोटरों से शिकायत नहीं है. उनका प्रयास नाराज वोटरों को अपने साथ जोड़ना होगा. मौके पर हरे कृष्ण भगत, श्रीनाथ राय, सुनील किशोर झा, सोनेलाल महतो, मेराज आलम, युगल किशोर, वंशीधर झा, मो रजा, रंजन कुमार सिंह व सोनफी साह समेत अन्य मौजूद थे.