सोलर पंप के आवेदनों को वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाने का दिया निर्देश
Advertisement
डीजल अनुदान की राशि शीघ्र ट्रांसफर करें: डीएम
सोलर पंप के आवेदनों को वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाने का दिया निर्देश शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को एक समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें सभी विभागों के कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के […]
शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को एक समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें सभी विभागों के कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर इंदिरा आवास के सभी आवेदनों की जांच कर किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करें.
अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. काम युद्धस्तर पर करना सुनिश्चित करें. डीएम ने इंदिरा आवास के समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि 18 जनवरी तक लक्ष्य को पूरा करें. कहा कि आवास का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें. बैठक में सोलर पंप के लिए प्राप्त आवेदनों को वरीय पदाधिकारी तक भेजने का निर्देश दिया गया.
राजस्व की समीक्षा के क्रम में सरकारी जमीन की पैमाइश करने का निर्देश सभी सीओ को दिया. तकि भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जा सके. डीएम ने परिवहन विभाग के समीक्षा के क्रम में शत प्रतिशत राजस्व के वसूली का निर्देश दिया.
बैठक में डीएम ने वेलवा में भूअर्जन को लेकर किसानों की समस्या, उसके समाधान, वेलवा में निर्माण कार्य को शुरू करने आदि पर चर्चा हुई. मालूम हो डीएम इस मामले में गंभीर हैं जिससे वेलवा देवापुर मिसिंग लिंक रोड निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. बैठक में आइसीडीएस के समीक्षा के क्रम में डीएम ने टीएचआर के दौरान सभी पदाधिकारियों को गतिशील रहने का निर्देश दिया है.
वही कहा कि जहां कही भी पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है वहां निर्माण को शुरू किया जाय. बैठक में शिक्षक नियोजन की समीक्षा की गई. छात्रवृत्ति वितरण को लेकर शत प्रतिशत छात्रों के खाता खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सामाजिक सुरक्षा, जन शिकायत, पशुपालन समेत अन्य सभी विभागों की समीक्षा की गई. मौके पर एडीएम मनन राम, डीडीसी इंदू सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement