खुले में शौच की प्रथा खत्म करने को शौचालय जरूरी
शिवहर : डीएम राजकुमार ने परसौनी वैज पंचायत के हरपुर महादलित वस्ती वार्ड पांच में हो रहे शौचालय निर्माण कार्य की जांच की. वही खुले में शौच प्रथा को समाप्त करने के लिए शौचालय के निर्माण व रखरखाव के साथ उसके उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया. मौके पर डीएम ने जिला जल व […]
शिवहर : डीएम राजकुमार ने परसौनी वैज पंचायत के हरपुर महादलित वस्ती वार्ड पांच में हो रहे शौचालय निर्माण कार्य की जांच की. वही खुले में शौच प्रथा को समाप्त करने के लिए शौचालय के निर्माण व रखरखाव के साथ उसके उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया. मौके पर डीएम ने जिला जल व सवच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह को निर्देश दिया कि हर हाल में 15 जनवरी तक शत प्रतिशत शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करावें.
तकि खुले में शौच मुक्त इस पंचायत को घोषित किया जा सके. जिला समन्वयक ने लक्ष्य 15 जनवरी तक पूरा कर लिये जाने की बात कही. कहा कि कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार समेत कई मौजूद थे.