Loading election data...

शिक्षक के घर से नौ लाख की संपत्ति लूटी

डुमरी कटसरी, शिवहरः श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने हमला बोल कर प्रो कृष्णचंद्र झा के घर से नकदी जेवरात समेत करीब नौ लाख की संपत्ति लूट ली. घटना की बाबत गृहस्वामी के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें 15-20 अज्ञात डकैतो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 4:45 AM

डुमरी कटसरी, शिवहरः श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने हमला बोल कर प्रो कृष्णचंद्र झा के घर से नकदी जेवरात समेत करीब नौ लाख की संपत्ति लूट ली. घटना की बाबत गृहस्वामी के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें 15-20 अज्ञात डकैतो को आरोपित किया गया है.

बताया गया है कि रात के करीब 12 बजे डकैतों ने किसान कॉलेज, बरियारपुर, सीतामढ़ी के प्राध्यापक केसी झा के सहबाजपुर स्थित पैतृक आवास पर धावा बोला. मुख्य द्वार को तोड़ने का प्रयास किया. इसी बीच डकैतों की दूसरी टीम खिड़की के सहारे छत पर पहुंच गयी और वहां से आंगन में. डकैतो ने सबसे पहले गृहस्वामी को उनके कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद दूसरे कमरों में सोयी उनकी पत्नी को कब्जे में लेकर लूट पाट शुरू कर दी.

इस बीच गृहस्वामी की पत्नी अंशु झा व विवाहिता पुत्री द्वारा विरोध करने पर डकैतों ने हथियार का भय दिखा कर उनसे नगद व जेवरात लूट ली. डकैतों ने गृहस्वामी से नगद 40 हजार भी लूट लिये. गृहस्वामी से मारपीट भी की. बता दें कि गृहस्वामी श्री झा के दामाद शिवहर डीडीसी कार्यालय में कार्यरत हैं. हाल में उनकी पुत्री मायके आयी थी, जिसके सारे जेवरात डकैत लूट ले गये. सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा व अवर निरीक्षक विजय कुमार चौधरी ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस घटना से थाना क्षेत्र में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version