Loading election data...

ड्रॉप आउट रहने पर होगी कार्रवाई : डीएम

पल्स पोलियो के ले टास्क फोर्स की बैठक शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिलास्तरीय टास्कफोर्स की एक बैठक हुई. इसमें डीएम ने बिना उचित कारण के ड्राप आउट रहने वाली सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश डीपीओ आइसीडीएस को दिया. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 4:34 AM

पल्स पोलियो के ले टास्क फोर्स की बैठक

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिलास्तरीय टास्कफोर्स की एक बैठक हुई. इसमें डीएम ने बिना उचित कारण के ड्राप आउट रहने वाली सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश डीपीओ आइसीडीएस को दिया. बैठक में बताया गया कि 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें टाइवैलेंट वैक्सीन का प्रयोग किया जाएगा.
इसकी शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस माह में 1 लाख 20 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा की गयी, जिसमें तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण में गिरावट पर चिंता व्यक्त की गयी. पाया गया कि यहां 5 से 10 प्रतिशत की गिरावट है. इसके लिए प्रभारी व एएनएम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि निरीक्षण के क्रम में पाया जाता है
कि मुजफ्फरपुर से पीएचसी पर आने वाली एएनएम बिलंब से प्रतिरक्षण स्थल पर पहुंचती हैं जिसके कारण टीकाकरण प्रभावित होता है. वही पुरनहिया में 2 प्रतिशत गिरावट के लिए चेतावनी दी गयी व लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जनवरी माह के अंत तक 85 प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया गया. मौके पर एसइएमओ डॉ मेंहदी हसन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद, डीपीएम पंकज कुमार समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version