Loading election data...

एसआरइ योजना के तहत कंबल का वितरण

पुरनहिया : स्थानीय थाना परिसर में एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने एसआरइ योजना के तहत 51 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस व आम आदमी के बीच संबंध जोड़ने में यह योजना बेहतर साबित होगी. कहा कि पुलिस में भी मानवीय संवेदना होती है. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 4:34 AM

पुरनहिया : स्थानीय थाना परिसर में एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने एसआरइ योजना के तहत 51 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस व आम आदमी के बीच संबंध जोड़ने में यह योजना बेहतर साबित होगी. कहा कि पुलिस में भी मानवीय संवेदना होती है. इस मौके पर एएसपी अभियान संजीव कुमार सिंह, डीएसपी नगर नरेंद्र कुमार, इंसपेक्टर गणेश राम, थानाध्यक्ष अशोक सिंह, पीएसइ अमित कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव समेत कई मौजूद थे.

पुरनहिया. बैंक ऑफ बड़ौदा के अदौरी शाखा के तत्वावधान में अदौरी बाजार में चौपाल व ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एलडीएम प्रदीप कुमार ने किया. मौके पर एलडीएम ने कहा कि मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिग, रुपये कार्ड से लोगों के समय की बचत होती है. उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर निदेशक शिवेंद्र कुमार सिन्हा, वित्तिय सलाहकार दिनेश चंद्र द्विवेदी समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version