16 सूत्री मांगों के समर्थन में िदया धरना-प्रदर्शन
शिवहर : सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य मध्याहृन भोजन रसोइया संघ व जिला मध्याहृन भोजन रसोइया संघ के तत्वावधान में रसोइयों ने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला संरक्षक व प्रदेश सह संयोजक वशिष्ठ राउत के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मौके पर श्री राउत ने कहा कि मनरेगा के अकुशल मजदूर को […]
शिवहर : सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य मध्याहृन भोजन रसोइया संघ व जिला मध्याहृन भोजन रसोइया संघ के तत्वावधान में रसोइयों ने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला संरक्षक व प्रदेश सह संयोजक वशिष्ठ राउत के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मौके पर श्री राउत ने कहा कि मनरेगा के अकुशल मजदूर को प्रतिदिन 186 रुपये भुगतान किये जाते हैं. जबकि रसोइया कुशल मजदूर के श्रेणी में आता है.
उसे मात्र 28 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलता है. हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश व दिल्ली में रसोइया को 3000 हजार से 5000 रुपये मिलते हैं. जबकि बिहार में रसोइया को मात्र 1250 रुपये 1000 से बढ़ाकर किये गये हैं. जो ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन है. मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के मध्य विद्यालय बसंतपट्टी,मध्य विद्यालय मरहल्ला व विसंभरपुर में वर्षों से कार्यरत रसोइया को हटा दिया गया. उस आदेश को वापस लिया जाय.
मध्याहृन भोजन योजना में व्याप्त कुव्यवस्था के लिए मध्याहृन भोजन पदाधिकारी की भूमिका की जांच निष्पक्ष एजेंसी से करायी जानी चाहिए. शिविर लगाकर रसोइया को नियुक्ति पत्र देने, सेवा को नियमित कर वेतनमान लागू किया जाय. 15 हजार रुपये मानदेय फिलहाल सुनिश्चित की जाय, रसोइया को आकास्मिक अवकाश, क्षतिपूर्ति अवकाश आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर अमर साह, रामनरेश राय, रीता देवी, पूजा देवी, बैद्यनाथ महतो, लक्ष्मी देवी, धर्मेंद्र चौधरी, रामजनम महतो, सुनिता देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, सुनैना देवी, शंभू राय पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरीबामसेफ प्रदेश अध्यक्ष राकेश मूलवंशी समेत कई मौजूद थे.