अनुपस्थित पदाधिकारी से जवाब-तलब का निर्देश
शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की एक समीक्षा बैठक हुई. इसमें कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनसे जवाब-तलब किया है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी, मापतौल पदाधिकारी, भूमि विकास पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी व खनन पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. […]
शिवहर : डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की एक समीक्षा बैठक हुई. इसमें कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनसे जवाब-तलब किया है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, वाणिज्य कर पदाधिकारी, मापतौल पदाधिकारी, भूमि विकास पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी व खनन पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये.
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला निबंधन पदाधिकारी को राजस्व का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. वही बैठक में बताया गया कि उत्पाद विभाग ने निर्धारित लक्ष्य 9 करोड़ 41 लाख में से 126 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर लिया है. डीएम ने उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी की सराहना की, वही लक्ष्य से अभी तक दूर रहने वाले विभाग को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है.
बैठक में सभी सीओ को ऑपरेशन दखल दहानी व अभियान बसेरा का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एडीएम मनन राम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.