समाज के सकारात्मक बदलाव को कार्य करें मंच
मंच के लोगों को कराया कर्तव्यबोध शिवहर : जनजागरण मंच शिवहर के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित फुलकाहां बाजार स्थित साध्वी सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह व डॉ मेंहदी हसन में कहा कि मंच का उद्देश्य समाज में […]
मंच के लोगों को कराया कर्तव्यबोध
शिवहर : जनजागरण मंच शिवहर के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित फुलकाहां बाजार स्थित साध्वी सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह व डॉ मेंहदी हसन में कहा कि मंच का उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा करना है. यह स्वच्छता के दिशा में सकारात्मक कार्य कर रहा है. उन्होंने मंच के लोगों से सामाजिक समरसता कायम करने में आगे आने की अपील की. मंच के संरक्षक उमेश नंदन व मुख्य समन्वयक आशीष त्रिवेदक ने समाज के विकास में युवा वर्ग से आगे आने की अपील की. पिपराही समन्वयक रविशंकर सिंह ने मंच से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की है. मौके पर मंच के सलाहकार विजय विकास ने मंच के लोगों को कर्तव्यबोध कराया.
जबकि अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार ने समाज के विकास के लिए साझा प्रयास के आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर मंच के कार्यकर्ता राजीव,राजन, रोहित, भानू प्रताप, दिवाकर, दीलीप, राजकिशोर,सुधिर, प्रवीण समेत कई मौजूद थे.