22129 एमटी धान खरीदने का लक्ष्य
शिवहरः डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि 22129 एमटी धान खरीद का लक्ष्य है. पैक्स अध्यक्षों को निर्धारित मानक के अनुसार ही धान क्रय करने को कहा गया. किसानों को […]
शिवहरः डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि 22129 एमटी धान खरीद का लक्ष्य है. पैक्स अध्यक्षों को निर्धारित मानक के अनुसार ही धान क्रय करने को कहा गया. किसानों को धान के एवज में शीघ्र भुगतान किया जाना चाहिए.
डीसीओ भुवनेश्वर नाथ मंडल ने कहा कि एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जायेगा. जो किसान पैक्स के सदस्य नहीं हैं वे भी एक रुपया में सदस्य बन कर पैक्स पर धान की बिक्री कर सकते हैं. प्रखंडों में खुले एसएफसी के क्रय केंद्रों पर भी धान क्रय किया जा रहा है. धान की नमी 70 प्रतिशत से कम होनी चाहिए. मौके पर एडीएम, एसडीओ व कृषि पदाधिकारी भी मौजूद थे.