जो सामने आयेगा, मारा जायेगा

तरियानी, शिवहरः थाना क्षेत्र के औरा मलिकाना गांव के समीप पुल निर्माण कंपनी के दो कैंप पर नक्सलियों ने बुधवार की रात हमला बोल दिया. नक्सलियों ने फायरिंग की और लेबर शेड, छह ट्रैक्टर एक किरान मशीन, तीन मिक्सचर मशीन व चार जेनरेटर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल उसे आग के हवाले कर दिया. उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 4:14 AM

तरियानी, शिवहरः थाना क्षेत्र के औरा मलिकाना गांव के समीप पुल निर्माण कंपनी के दो कैंप पर नक्सलियों ने बुधवार की रात हमला बोल दिया. नक्सलियों ने फायरिंग की और लेबर शेड, छह ट्रैक्टर एक किरान मशीन, तीन मिक्सचर मशीन व चार जेनरेटर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल उसे आग के हवाले कर दिया. उसके बाद नक्सली माओवादी जिंदाबाद- लाल सलाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चले गये. बताया गया है कि लेवी नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना से क्षेत्र में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है. लोगों में दशहत व्याप्त है.

क्या है पूरा मामला

बताया गया है कि नक्सलियों ने सबसे पहले सीताराम सिंघानिया कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला बोला. तब रात के करीब 8 बज रहे थे. सबसे पहले मौके पर फायरिंग कर दहशत पैदा किया. सोये हुए मजदूरों को जगाया और सभी को शेड से बाहर निकाल अपनी गिरफ्त में लिया, फिर शेड को आग के हवाले कर दिया. मजदूर बिकाऊ कुमार व रसोइया लक्ष्मण राउत ने बताया कि नक्सलियों की संख्या करीब दर्जन भर थी. वहां के बाद नक्सलियों ने छपरा के डॉ नवल सिंह के डेरा के समीप एमएस सिल कंस्ट्रक्शन,धनकौल के कैंप पर धावा बोला.

वहां पर पांच ट्रैक्टर, एक जेसीबी, तीन जेनरेटर व दो मिक्सचर मशीन में आग लगा दी. फिर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर सुभाष कुमार सिंह को कमरे से बाहर निकलने को बोला. अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो नक्सलियों ने लेबर शेड में जाकर मैनेजर व लेबर को बंधक बना लिया. सभी के मोबाइल का स्वीच ऑफ करा दिया. फिर नक्सलियों ने चार राउंड फायरिंग की. फायरिंग की आवाज पर ग्रामीणों ने हल्ला मचाना शुरू किया. इस पर नक्सलियों ने कहा कि जो भी सामने आयेगा वह मारा जायेगा. यह कहते हुए नक्सली लाल सलाम जिंदाबाद व माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाये.

Next Article

Exit mobile version