Loading election data...

इंदिरा आवास की राशि की अवैध निकासी

शिवहरः समाहरणालय के सभागर में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने जनता दरबार में कई मामलों पर सुनवाई की. मिर्जापुर धोबाही गांव के कुछ लोगों ने गैरमजरूआ आम जमीन की बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग की. हरपुर गांव के रघुनाथ ठाकुर ने श्याम हाइड्रो पावर कंपनी पर आरोप लगाया कि सैदपुर से पिपराही आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 4:16 AM

शिवहरः समाहरणालय के सभागर में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने जनता दरबार में कई मामलों पर सुनवाई की. मिर्जापुर धोबाही गांव के कुछ लोगों ने गैरमजरूआ आम जमीन की बंदोबस्ती पर रोक लगाने की मांग की. हरपुर गांव के रघुनाथ ठाकुर ने श्याम हाइड्रो पावर कंपनी पर आरोप लगाया कि सैदपुर से पिपराही आ रही 33 हजार वोल्ट की तार को उनके घर के उपर से ले जाया जा रहा है.

डीएम से न्याय की गुहार लगायी. दाउद छपरा की फुलकरमी देवी की शिकायत थी कि उसके नाम के इंदिरा आवास की राशि अवैध रूप से किसी ने निकासी कर ली है. नगर पंचायत के वार्ड-13 के गणोश प्रसाद ने विवादित भूमि पर निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत की. बागमती प्रमंडल के जंजीर वाहक रहे सेवानिवृत्त नंदलाल सिंह ने डीएम को बताया कि रिटायर के 5 वर्षो के बाद भी भुगतान नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version