किसानों को बेहतर पशुपालन का प्रशिक्षण
पुपरी : कृषि विज्ञान केंद्र, सीतामढ़ी में तकनीकी सप्ताह कार्यक्रम के पांचवें दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन समन्वयक डाॅ रामईश्वर प्रसाद, वीरबैंक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के व्यावसायिक पदाधिकारी अमित कुमार व पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डाॅ किंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डाॅ किंकर कुमार ने पशुपालकों को […]
पुपरी : कृषि विज्ञान केंद्र, सीतामढ़ी में तकनीकी सप्ताह कार्यक्रम के पांचवें दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन समन्वयक डाॅ रामईश्वर प्रसाद, वीरबैंक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के व्यावसायिक पदाधिकारी अमित कुमार व पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डाॅ किंकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर डाॅ किंकर कुमार ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए केंद्र के मुख्य गतिविधियों के अलावा प्रथम पंक्ति प्रदर्शन, ऑन फॉर्म ट्रायल व बीज उत्पादन के बारे में जानकारी दी. बताया कि बेहतर तरीके से पशुपालन कैसे किया जा सकता है ताकि कम लागत में अधिक लाभ हो सके. बेहतर दूध उत्पादन के लिए चारा उत्पादन की वैज्ञानिक जानकारी दी.
बताया कि अगर चारे में 50-60 प्रतिशत हरे चारे का उपयोग किया जाये तो पशु स्वस्थ एवं दुग्ध उत्पादन में भी अच्छी वृद्धि होगी. व्यावसायिक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि किसानों द्वारा थोड़ी सी सावधानी नहीं बरते जाने के कारण पेड़ में कीड़े, बांझपन, वसा में गिरावट व मिल्क फीवर आदि समस्याएं आ जाती है.
साथ हीं पशुपालकों को खर्च भी अधिक करना पड़ता है. इसके लिए संतुलित भोजन एवं नियमित टीकाकरण काफी आवश्यक है. प्रशिक्षण में सीताराम मंडल, शिव शरण ठाकुर, श्याम राय, रामचंद्र सिंह, राजू तिवारी, पंकज कुमार, चंद्रकिशोर लाल कर्ण समेेत 50 किसानों ने भाग लिया.