13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी बच्चों के नाम पर टीएचआर का गबन

आरटीआइ से मिली सूचना पर हुआ खुलासा आरटीआइ के आवेदक ने एसडीओ से की शिकायत पुपरी : नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 133 की सेविका रिंकी देवी टीएचआर व पोशाक राशि के गबन के मामले में बुरी तरह फंस गयीं हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई तय माना जा रहा है. रिंकी […]

आरटीआइ से मिली सूचना पर हुआ खुलासा

आरटीआइ के आवेदक ने एसडीओ से की शिकायत
पुपरी : नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 133 की सेविका रिंकी देवी टीएचआर व पोशाक राशि के गबन के मामले में बुरी तरह फंस गयीं हैं.
उनके खिलाफ कार्रवाई तय माना जा रहा है. रिंकी पर फरजी बच्चों के नाम पर टीएचआर व पोशाक राशि के गबन का आरोप लगा एसडीओ से शिकायत की गयी है. सूचना का अधिकार के तहत सीडीपीओ से उक्त केंद्र के बच्चों व अन्य लाभार्थियों के नामों की सूची मिलने के बाद गबन का खुलासा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
बताया गया है कि युवा जदयू के प्रखंड महासचिव दिलीप कुमार यादव ने केंद्र संख्या 133 की बाबत सूचना मांगी थी. श्री यादव को बच्चों व लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करायी गयी. सूची के आधार पर वे संबंधित पोषक क्षेत्र में जाकर बच्चों व लाभार्थियों के बारे में जानकारी हासिल किये.
जांच के बाद श्री यादव ने दावा किया है कि सूची में कई बच्चों व अन्य लाभार्थियों का नाम फरजी है. मामला उजागर होने के बाद मोहल्ला के रामबाबू साह, राकेश साह, राजेश साह, उषा देवी, भिखारी, सोहन कुमार व चंदन कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से एसडीओ से शिकायत की है. साथ ही वर्ष 2010 से 2014 तक की पोशाक राशि वितरण व टीएचआर वितरण के अलावा इसके लाभार्थियों की जांच कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें