Loading election data...

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 90 वीं वर्षगांठ मनी

शिवहर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 90 वीं वर्षगांठ स्थानीय समाहरणालय मैदान में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जयनारायण साह ने किया. संचालन रामनरेश कुमार ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाकपा अर्थात सीपीआइ आजादी की लड़ाई के गर्भ से 26 दिसंबर 1925 को पैदा हुई. उस समय समाजवादी क्रांति की लहर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 5:20 AM

शिवहर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 90 वीं वर्षगांठ स्थानीय समाहरणालय मैदान में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जयनारायण साह ने किया. संचालन रामनरेश कुमार ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाकपा अर्थात सीपीआइ आजादी की लड़ाई के गर्भ से 26 दिसंबर 1925 को पैदा हुई.

उस समय समाजवादी क्रांति की लहर व मार्क्सवाद लेनिनवाद की विचारधारा भारत आ चुकी थी. कहा कि गरीबों को पूंजीपतियों व महाजनों के चंगुल से मुक्ति के लिए भाकपा का संघर्षो व कुर्वानियों का इतिहास है. कहा कि आज सामाजिक परिवर्तन के अपने ऐतिहासिक दायित्व को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है.

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य मो जब्बार आलम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र महतो ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम को जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी, रामनरेश कुमार, हैदर अली रंगरेज, मो नजीर, प्रेमरंजन, सच्चिदानंद सिंह, जनक राय, राजेंद्र सिंह के साथ फॉरवार्ड ब्लॉक के जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान वक्ताओं ने भाकपा के इतिहास को रेखांकित किया.

पहल की सरहाना की
सीतामढ़ी. रीगा विस के अंतर्गत बैरगनिया नगर पंचायत को नगर परिषद में उन्नत कराने में विधायक अमित कुमार टुन्ना की पहल की सराहना प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो अफाक खान के अलावा विमल झा, प्रमोद कुमार नील, डॉ राजीव कुमार काजू, रीतेश रमण सिंह, मनोज सिंह, आकाश सिंह व भगवान यादव समेत अन्य कांग्रेसी नेता ने की है.

Next Article

Exit mobile version